Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Hindi

छोटे बच्चों को कितना घी दे सकते हैं :चार्ट

Recommended Video -   Ghee for babies good or bad | How Much Ghee to Babies| Is It Safe? Chart:1 Recommended Video - How did I make my baby’s first haircut a good experience Chart:2 Recommended Video -  Baby Massage Video अब कभी नहीं होगी आपके बच्चो को रूसी,जूँ और लीख (watch video)

सर्दियों में बच्चों का ऐसे रखें ख्याल: 5 टिप्स 2021

सर्दियों में बच्चों की देखभाल courtesy Pinklife channel/New Moms Buddy इन दिनों ठंड शुरू हो गई है| ठंड का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है, क्योंकि इस मौसम में वायरस और बैक्टीरिया बहुत तेजी से बच्चों पर हमला करते हैं| जिस वजह से उन्हें सर्दी-जुकाम, नाक बंद, सासं लेने में तकलीफ, गले में इंफेक्शन, वायरल डायरिया, निमोनिया, बुखार   जैसी समस्याएं हो जाती हैं| ऐसे में बच्चो की सेहत से जुड़ी छोटी से छोटी बात का विशेष ध्यान रखें|  ऐसे में आज हम भी आपको सर्दियों में बच्चो की देखभाल करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं ताकि आपका बच्चा हर मौसम में हँसता मुस्कराता रहें … 1.ठीक से कपड़े पहनाएं- ठंड से बच्चों को बचाने के लिए बहुत ज्यादा कपड़े लादने की बजाय, उनका तलवा, उनकी हथेली और उनके कान व सिर ढक कर रखें क्योंकि शरीर के इन हिस्सों में सबसे ज्यादा हीट लॉस होता है और यहीं से ठंड लगने का डर सबसे ज्यादा होता है| इसलिए बच्चों के टोपी, दस्ताने और मोजे जरूर पहनाकर रखें| सर्दी में बच्चे को डायपर पहना कर रखें और थोड़ी-थोड़ी देर बाद उसे बदलते रहें| इससे बच्चे को सर्दी नहीं चढ़ेगी|

बारिश के मौसम में ऐसे सुखाएं बच्चो के कपड़े !

बरसात में इस टिप्स को फॉलो करते हुए आसानी से घर में ही सूखा सकते हैं कपड़े बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी गीले कपड़ों की वजह से होती है क्योंकि कपड़े धोने के बाद उन्हें धूप नहीं मिलती और अंदर ही सूखाने के लिए डालना पड़ता है . ऐसे में धुले हुए कपड़े अच्छे से सूख नहीं पाते और उनमें से बदबू आने लगती है . लेकिन क्या आपको पता है कि गीले कपड़े कमरे में सुखाना सेहत के लिए ठीक नहीं। गीले कपड़ों से न केवल घर के अंदर उमस बढ़ती है बल्कि इनसे अन्य कई तरह के इन्फेशन होने का खतरा भी बढ़ जाता है। बंद जगह पर ह्यूमिडिटी(उमस) होने की वजह से साइनस , एलर्जी और छोटे बच्चों को निमोनिया हो सकता है। also read- Things To Consider When Buying A Baby Stroller image courtesy pngtree.com आज हम इसी को लेकर बात करेंगे कि कैसे आप इसे मौसम में आसानी से कपड़े सुखा सकते हैं वह भी बिना बदबू के।   1.अच्छे से निचोड़ें: कपड़ों को धोने के बाद उन्हें अच्छे से निचोड़ कर मशीन मे