करवा चौथ एक ऐसा दिन है जब पत्नी पूरा दिन अपने पति के लिए उपवास रखती है और पति की लम्बी उम्र की प्रार्थना करती है। कई बार तो पति भी पत्नी के साथ ये उपवास रखते हैं और चाँद निकल जाने के बाद ही कुछ खाते हैं। सच में ये एक ऐसा त्योहार है जो पति और पत्नी के रिश्ते की डोर को और मजबूत कर देता है । करवा चौथ के व्रत के बारें में तो हम बहुत बातें करते हैं ,लेकिन व्रत पूरा कर लेने के बाद एक साथ बैठ कर खाये जाने वाले खाने की बात करना भूल जाते हैं। पूरा दिन उपवास के बाद रात का खाना कुछ एसा होना चाहीये जो न कवेल पौष्टिक हो बल्कि टेस्टी भी हो। तो चलिए आज मैं आपको कुछ ख़ास डिशेस बताती हूँ, जिनको इस करवा चौथ की रात बनाकर आप इस त्योहार को और भी ख़ास बना सकती हैं । 1 - बादाम का शरबत- करवा चौथ पर पूरा दिन बिना पानी के उपवास रखने के बाद रात को उपवास तोड़ने के समय बादाम का शरबत पीना बहुत बा...
Welcome to PinkLife Channel! I'm Ruhi Pathak, a devoted mother and advocate for women's well-being. On this blog, I share practical parenting tips, women's health advice, and heartfelt stories to support and inspire mothers. Join our community for encouragement, insights, and resources to navigate motherhood with confidence and joy.