पिता- हमारे जीवन का एक विश्वसनीय आदमी !
पापा, बचपन में, मुझे अक्सर आश्चर्य होता था जब मैं आपको छोटे खर्चों के लिए संघर्ष करते देखा करती थी। कभी-कभार आप कुछ खर्च करने से मना भी कर देते थे ।
लेकिन एक चीज ने मुझे हमेशा हैरान किया वो ये की जब भी मैंने कोई किताब या पत्रिका खरीदने को कहा, आपने कभी मना नहीं किया। जहां तक मेरे करियर की बात है, आपने मुझे पूरी सहायता प्रदान की।बेटी होने पर भी आपने मुझे मेरे करियर को चुनने और बनाने मे पूरी सहायता प्रदान की।यहाँ तक की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुझे आवश्यक सहयोग प्रदान किया। आपने मुझे पढ़ाई के लिए शहर से बहार तक भेजा।
Love you Papa!
Love you Papa!
मेरी पहली जॉब, मेरा अच्छा वेतन आपके लिए बहुत गर्व का क्षण था,की जैसे अपनी बेटी को हर प्रकार से आत्मनिर्भर बनाने का आपका सपना सच हो गया हो।
Special Song by A Toddler to his Daddy (watch this beautiful video on youtube)
आज मैं आप की आकांक्षाओं का अर्थ समझ सकती हूँ। मैं यह समझ सकती हूँ कि आप अतीत में जो भी निर्णय ले रहे थे या जो भी आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे थे, वह हमे खुद से ज्यादा सफल बनाने के लक्ष्य के लिए ही लिया गया था। जो सिर्फ आप जैसा एक अच्छा पिता ही कर सकता है।
आपने न केवल मुझ पर हमेशा विश्वास रखा बल्कि हमेशा मेरा हर संभव सहयोग भी दिया ।
आपकी बेटी होने का मुझे गर्वे है ।
हैप्पी फादर्स डे।
Comments
Post a Comment