Skip to main content

Posts

Showing posts with the label करवा चौथ रेसिपीज

करवा चौथ डिनर प्लानिंग: जरूर बनाये ये ख़ास डिशेस 2025

करवा चौथ एक ऐसा  दिन है जब    पत्नी पूरा दिन अपने पति के लिए उपवास रखती है और पति की लम्बी  उम्र की प्रार्थना करती है।  कई बार तो पति भी पत्नी के साथ ये उपवास रखते हैं और चाँद निकल जाने के बाद ही कुछ खाते  हैं।     सच में ये एक  ऐसा   त्योहार है जो पति और पत्नी के रिश्ते की डोर  को और मजबूत कर देता  है । करवा चौथ के व्रत के बारें में तो हम बहुत बातें करते हैं ,लेकिन व्रत पूरा कर लेने  के बाद एक साथ बैठ कर खाये जाने वाले खाने की बात करना भूल जाते हैं।  पूरा दिन उपवास के बाद रात  का खाना कुछ एसा होना चाहीये  जो न कवेल  पौष्टिक हो बल्कि टेस्टी भी हो। तो चलिए आज  मैं आपको कुछ ख़ास डिशेस बताती हूँ, जिनको इस करवा चौथ की रात बनाकर आप इस त्योहार को और भी ख़ास बना सकती हैं ।  1 - बादाम का शरबत-  करवा चौथ पर पूरा दिन बिना पानी के उपवास रखने  के बाद रात को उपवास तोड़ने के समय बादाम का  शरबत पीना बहुत  बा...