Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2019

सर्दियों में बच्चों का ऐसे रखें ख्याल: 5 टिप्स 2021

सर्दियों में बच्चों की देखभाल courtesy Pinklife channel/New Moms Buddy इन दिनों ठंड शुरू हो गई है| ठंड का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है, क्योंकि इस मौसम में वायरस और बैक्टीरिया बहुत तेजी से बच्चों पर हमला करते हैं| जिस वजह से उन्हें सर्दी-जुकाम, नाक बंद, सासं लेने में तकलीफ, गले में इंफेक्शन, वायरल डायरिया, निमोनिया, बुखार   जैसी समस्याएं हो जाती हैं| ऐसे में बच्चो की सेहत से जुड़ी छोटी से छोटी बात का विशेष ध्यान रखें|  ऐसे में आज हम भी आपको सर्दियों में बच्चो की देखभाल करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं ताकि आपका बच्चा हर मौसम में हँसता मुस्कराता रहें … 1.ठीक से कपड़े पहनाएं- ठंड से बच्चों को बचाने के लिए बहुत ज्यादा कपड़े लादने की बजाय, उनका तलवा, उनकी हथेली और उनके कान व सिर ढक कर रखें क्योंकि शरीर के इन हिस्सों में सबसे ज्यादा हीट लॉस होता है और यहीं से ठंड लगने का डर सबसे ज्यादा होता है| इसलिए बच्चों के टोपी, दस्ताने और मोजे जरूर पहनाकर रखें| सर्दी में बच्चे को डायपर पहना कर रखें और थोड़ी-थोड़ी देर बाद उसे बदलते रहें| इससे बच्चे को सर्दी नहीं चढ़ेगी|